बेटी पर सुविचार, अनमोल वचन, कविता व शायरी – Thought on daughter in Hindi
Advertisement

जिस घर में बेटियाँ होती हैं उस घर में अलग ही रौनक होती है उस घर में हमेशा खुशियां रहती है आज हम आपके लिए ले कर आए हैं बेटी पर सुविचार, अनमोल वचन, कविता व शायरी Thought on daughter in hindi
बेटी पर सुविचार, अनमोल वचन, कविता व शायरी Thought on daughter in hindi
बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!
एक बेटा भाग्य से होता है पर एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।
बेटियां जिस घर भी जाती है, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं।
जिस घर में होती हैं बेटियां, उस घर में सदा आती रहती हैं खुशियां।
Advertisement
यह समाज तब शिक्षित बनेगा, जब बेटियों को भी पड़ने का हक़ मिलेगा।
किसी परिवार को ईश्वर की तरफ से दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार होता हैं “बेटी”।
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।
बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये जाये, वहाँ होती हैं।
घर के आंगन को महकाती है बेटियां माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ
बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है जिस घर में हो रब की रहमत ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है।
अपने की घर की शाखाओं पर परिंदों की तरह आती है उड़कर एक दिन ये कहीं दूर चली जाती हैं।
हर बेटी को पिता तो मिल जाता है पर हर पिता के भाग्य में बेटी नही होती।
मत समझो बेटी को भार
क्योंकि बेटी है भगवान का अनोखा उपहार
हर घर में बेटी उस फूल के सामान होती हैं, जो पूरे घर को हमेशा सुगन्धित करती रहती हैं।
किसी माँ की अगर सबसे प्रिय कोई सहेली होती हैं, तो वह खुद उसकी बेटी होती है।
जो समाज एक बेटी का सम्मान करना नहीं जनता, वह समाज हमेशा अनपढ़ ही कहलाता है।
वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों
पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ, दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ।
उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है। उसकी हंसी दिल को छू लेती है । उसका दिल शुद्ध और सच्चा है । इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है ।
कुछ प्रमुख व्यक्तियों के बेटी पर सुविचार
मुझे बताओ कि बेटियों के बिना कोई कैसे रह सकता है।
Tell me how can one live without daughters.
– Malala Yousafzai
अच्छी बेटियाँ ही अच्छी माँ बनती हैं ।
Good daughters make good mothers
– Abigail G. Whittlesey
बेटी आप के दिल को कभी न ख़त्म होने वाले प्यार से भरने के लिए स्वर्ग से भेजी गयी एक परी हैं।
Daughter are angles sent from above to fill our heart with unending love.
– J. Lee
एक बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है।
A daughter is one of the most beautiful gifts this world has to give.
– Laurel Atherton
बूढ़े होते पिता के लिए, एक बेटी की तुलना में कुछ भी प्रिय नहीं है ।
To a father growing old, nothing is dearer than a daughter.
– Euripides
मैं अपनी बेटी के लिए जो सबसे ज्यादा चाहता था, वह यह कि वह जो भी करे, अपने आत्मविश्वास के साथ करे ।
What I wanted most for my daughter was that she be able to soar confidently in her own sky, whatever that may be.
– Helen Claes
मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है, वह मेरी बेटी की आवाज़ है।
The best music I have ever heard is the sound of my daughter’s giggling.
– Debasish Mridha