What is LNB in DTH : LNB full form

What is LNB in DTH : LNB full form, LNB क्या है?
आप सभी अपने घरों मे टेलीविजन देखने के लिए या तो केबल टीवी का इस्तेमाल करते होंगे या फिर किसी डीटीएच (DTH) का । आज बाजार में टाटा स्काइ, डिश टीवी, एयरटेल, डी डी फ्री डिश और वीडियोकॉन जैसी कई कंपनी के डीटीएच उपलब्ध है डीटीएच में मुख्यतः एक डिश ऐन्टेना , रीसीवर (सेट टॉप बॉक्स) और lnb होता है
LNB डिश पर कहाँ पर लगती है और यह कैसी दिखती है यह तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन बहुत कम ही लोगों को lnb की Full Form पता होगी , आज इस पोस्ट में आप यह जानेंगे की lnb का पूरा नाम क्या है और यह क्या काम करता है?
What is LNB in DTH : LNB full form
LNB = Low Noise Block downconverter
LNB का पूरा नाम Low Noise Block downconverter है यह सैटेलाइट डिश पर लगने वाला एक उपकरण है इसका उपयोग सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल को रीसीव करने के लिए किया जाता है LNB डिश से रेडियो तरंगों को इकट्ठा करता है और उन्हें एक सिग्नल में परिवर्तित करता है जिसे एक केबल के माध्यम से के भवन के अंदर रिसीवर में भेजा जाता है जिसकी सहायता से हम टीवी में अपने मनपसंद कार्यक्रम देख सकते हैं।
Parts of LNB
LNB के मुख्यतः चार भाग होते हैं।
- low noise amplifier
- local oscillator
- frequency mixer
- intermediate frequency amplifier
Types of LNB in DTH
DTH में हम अपनी जरूरत के अनुसार अलग – अलगग प्रकार की लंब का उपयोग कर सकते है LNB के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं।
- Single LNB – इसमें केवल एक ही आउट्पुट होता है
- Twin LNB – इसमें दो आउट्पुट होते है इससे हम दो रीसीवर मे सिग्नल प्राप्त कर सकते हैं जिससे हम एक ही डिश से दो टीवी चल सकते हैं
- Quad & Octa LNB – इनमें क्रमशः 4 और 8 आउट्पुट होते हैं
- C-band LNB
- Ku-band LNB
C-band LNB और Ku-band LNB के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
Also read…
Dish TV Channel list