What is Custard Powder in Hindi – कस्टर्ड पाउडर क्या है

What is Custard Powder in Hindi – कस्टर्ड पाउडर क्या है?
अगर आप इंटरनेट पर अक्सर नई – नई रेसपी सीखते रहते है तो आपने कस्टर्ड पाउडर का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कस्टर्ड पाउडर क्या होता है यह कैसे बनता है और यह किस काम आटा है? इस पोस्ट में आपके इन सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं।
What is Custard Powder – कस्टर्ड पाउडर क्या है?
कस्टर्ड पाउडर एक महीन पाउडर है जो कॉर्न फ्लोर की तरह दिखाई देता है कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए दूध सुखाकर उसका पाउडर बनाया जाता है इसके अलावा इसमे चीनी और कई प्रकार के फ्लेवर(अधिकतर वनीला ) भी मिलाए जाते है।
Advertisement
Use of Custard Powder – कस्टर्ड पाउडर के उपयोग
कस्टर्ड पाउडर के इस्तेमाल से कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं जिसमें से हलवा , बिस्किट और फ्रूट कस्टर्ड मुख्य हैं ।
Also read…
अरारोट पाउडर क्या है – What is Arrowroot Powder in Hindi
Advertisement